तिरुपति में सड़क हादसे में मृत दंपति के शव पहुंचे मेरठ
मेरठ, 14 जून (हि.स.)। तिरुपति बालाजी जाते समय सड़क हादसे में मृत दंपति के शव शुक्रवार को मेरठ पहुंच गए। जिस समय टीपीनगर थाना क्षेत्र के कमलानगर में पति-पत्नी के शव पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। शाम को दंपति का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के कमलानगर निवासी कृष्ण अवतार गोयल का आशीष गोयल और आशीष की पत्नी ज्योति गोयल अपने सात वर्षीय बेटे शिवेन के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। फ्लाईट से बंगलुरू पहुंचने के बाद मंगलवार देर रात को वे अपने दोस्त की नेक्सन कार से तिरुपति के लिए चले थे। तिरुपति बालाजी मंदिर से 12 किलोमीटर पहले चित्तूर के पागला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में साइड से घुस गई थी। आशीष और ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिछली सीट पर बैठा शिवेन बच गया। मौत की सूचना मिलने पर आशीष के छोटे भाई वैभव, ममेरा भाई आयुष और साला मनीष आंध्र प्रदेश पहुंच गए।
भाई वैभव ने बताया कि गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद फ्लाइट से शवों को दिल्ली लाया गया। दिल्ली से शुक्रवार दोपहर दोपहर दंपति के शव अपने घर पहुंचे तो मातम छा गया। अपने पुत्र और बहू के शव देखकर पिता कृष्ण अवतार गोयल और माता आशा गोयल बेसुध हो गए। मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। शाम को दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/मोहित