बन गया है राम घर का, हम स्नेह निमंत्रण देने आए हैं
Jan 1, 2024, 20:35 IST
- विहिप-बजरंग दल पदाधिकारियों ने घर-घर बांटे गए अक्षत
मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से सोमवार को मुरादाबाद के लोगों को भगवान राम के श्रीचरणों के मुट्ठी भर अक्षत दिए गए। इस दौरान विहिप-बजरंग दल पदाधिकारियों ने कहा कि बन गया है राम घर का, हम स्नेह निमंत्रण देने आए हैं।
मुरादाबाद के नवीन नगर एवं दीन दयाल नगर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर-घर वितरित किए गए। जिसमें केंद्रीय प्रबंध समिति सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता, विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल, संयोजक आदित्य भटनागर, संपर्क प्रमुख अतुल मालीवाड़, मीडिया प्रभारी अर्चित गुप्ता आदि कार्यकर्ता रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश