भाजयुमो ने नवयुग में चलाया वोटर चेतना अभियान

 


लखनऊ, 05 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वोटर चेतना अभियान के तहत मंगलवार को नवयुग कन्या महाविद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संपर्क किया। भाजयुमो अवध क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी आशुतोष श्रीवास्तव और क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रशांत सेठ ने कक्षाओं में जाकर स्नातक व परास्नातक की छात्राओं को मतदाता बनाने के लिए संपर्क किया और 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी छात्राओं को मतदान पंजीकरण के लिए फॉर्म 6 भरवाया।

भाजयुमो अवध क्षेत्र के कार्यालय प्रभारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी की ओर से वोटर चेतना अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता महाविद्यालयों में जाकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदाता बना रहे हैं। इस दौरान नवयुग की प्रधानाचार्य मंजुला उपाध्याय व महाविद्यालय की एनसीसी हेड मनप्रीत कौर की विशेष उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप