युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए भाजयुमो ने कसी कमर
- युवा मोर्चा 25 फरवरी से तीन मार्च तक करेगी सभी मंडलों में युवा चौपाल का आयोजन
मीरजापुर, 25 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवाओं को अधिक संख्या में भाजपा से जोड़ने के लिए युवा चौपाल कार्यक्रम के तहत नव मतदाताओं को जागृत करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर युवा मोर्चा मीरजापुर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र मोंटी के नेतृत्व में रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं की ताकत को बढ़ाने के लिए 25 फरवरी से तीन मार्च तक जिले के सभी मंडलों के पदाधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं के मध्य चौपाल लगा कर अधिक से अधिक मतदान एवं भाजपा सरकार की ओर से युवाओं के लिए किए गए कार्याे का प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोंटी ने कहा कि युवा मोर्चा को जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उसे शत-प्रतिशत निभाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अपने 10 वर्ष पूरे कर रही है। मंडल के सभी ग्राम पंचायतों में भव्य रूप से युवा चौपाल लगाकर तीसरी बार मोदीजी को प्रधानमंत्री बनना है। इस दौरान सह क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरी, महामंत्री प्रितेश सिंह, पुष्पेंद्र, जिला उपाध्यक्ष उत्कर्ष पांडेय, जिला मंत्री अभिनव सिंह, शशांक त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम