भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी प्रधानमंत्री के 'मन की बात'

 


वाराणसी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ जन प्रतिनिधियों ने भी रविवार को अलग-अलग जगहों पर पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' को सुना। रेडियो पर प्रसारित मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम के 106वें संस्करण को सुनने के लिए पार्टी के नेता रेडियो लेकर सुबह 10 बजे से ही अड़ियों और चौपालों पर जुटने लगे थे।

भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चेतगंज फायर बिग्रेड के पीछे सेनपुरा मैदान स्थित मुन्ना लाल मौर्य के आवास पर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की बात सुनी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में 'वही सामान खरीदें, जिसमें देशवासी का पसीना हो' का संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने त्योहारों पर स्वदेशी सामान ही खरीदने की अपील की। ताकि सभी देशवासियों को इसका फायदा मिल सके। प्रधानमंत्री ने आदिवासी योद्धाओं को याद कर कहा कि देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है, जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को हमेशा सर्वोपरि रखा है। प्रधानमंत्री ने एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की और साथ ही खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री की बातें सुनकर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालिया बजाईं।

प्रधानमंत्री की पूरी बात सुनने के बाद अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात हृदय को छू गई। उनकी बातें समाज और देश के लिए प्रेरणाश्रोत है। इसी क्रम में नदेसर मिंट हाउस पर भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में 'मन की बात' सुनी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप