भाजपा कार्यकर्ता बड़ी जीत के साथ जश्न मानने को बेताब
प्रयागराज, 01 जून (हि.स.)। अंतिम चरण के मतदान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक बड़ी जीत का भरोसा है और जश्न मनाने को बेताब हैं। मतगणना के लिए भी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि अंतिम चरण के मतदान के बाद 04 जून को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा महानगर संगठन ने पूरी तैयारी कर रखी है। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है कि इस बार उन्हें इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा सहित पूरे देश में जनता के आशीर्वाद से एक बड़ी जीत हासिल करने जा रही है। जिसका उन्हें 04 जून तक का इंतजार है।
जिला प्रवक्ता ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने बड़ी जीत को लेकर एक बड़ा जश्न मनाने की भी तैयारी कर रखी है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में अभी से ही उत्साह बना हुआ है और जीत के साथ दशहरा, दिवाली और होली एक साथ कार्यकर्ता मनाने के लिए उत्सुक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश