वाराणसी घूमने कर्नाटक से आई भाजपा महिला नेता की गर्मी से बिगड़ी तबीयत, मौत
वाराणसी, 13 जून (हि.स.)। कर्नाटक से वाराणसी घूमने आई भाजपा की महिला नेता की भीषण गर्मी से अचानक तबीयत बिगड़ गई। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, मौत हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के निर्देश पर गुरुवार को महिला नेता का शव पोस्टमार्टम के बाद शव को विमान से बेंगलुरु भेजा गया। बेंगलुरु की भाजपा नेत्री रथन्नमा (56) अपने परिवार के साथ दो दिन पूर्व वाराणसी आई थी और जंगमबाड़ी मठ में रुकीं हुई थी। बुधवार की रात गर्मी से उन्हें उल्टी दस्त की समस्या हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्रिप चढ़ाने और दवा देने के बाद स्थिति सामान्य होने पर उन्हें लेकर परिजन वापस मठ में आ गए। कुछ देर बाद फिर से उन्हें पेट दर्द की समस्या उठी और मठ में ही अचानक उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष को हुई तो उन्होंने स्थानीय भाजपा के नेताओं को फोन किया और बताया कि पार्टी की महिला कार्यकर्ता की मठ में मौत हो गई है। उनके परिजनों को किसी तरह की दिक्कत न हो। वाराणसी के स्थानीय नेताओं ने मठ में पहुंचकर वाराणसी पुलिस से डिटेल शेयर कर शव का पोस्टमार्टम कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात