विकसित भारत की नींव रखने वाला साबित होगा भाजपा का संकल्प पत्र: दयाशंकर दयालु
मीरजापुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 के मेनिफेस्टो व भाजपा का संकल्प “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में सोमवार को जिला कार्यालय बरौधा कचार में जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। मुख्य वक्ता प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व मीरजापुर क्लस्टर प्रभारी दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र महिला, गरीब, युवा, महिला एवं किसान को समर्पित करते हुए 2047 तक विकसित भारत की नींव रखने वाला साबित होगा।
मुख्य वक्ता ने बताया कि रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का संकल्प, मोदी की गारंटी का लोकार्पण किया। संकल्प पत्र के रूप में जारी घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों पर मोदी की गारंटी की मुहर लगी है। भाजपा ने अबकी बार 400 पार के मिशन को पूरा करने के लिए मोदी सरकार की पिछले 10 वर्ष की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा जताया है और इसके विस्तार का वादा किया है।
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए भाजपा ने साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी और इसमें नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या और उनकी परेशानियों को देखते हुए भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को आयुष्मान भारत में शामिल करते हुए उन्हें सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज देने का वादा किया है। इस दौरान लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, डीसीएफ चेयरमैन विजय कुमार वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक विकेश्वर प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
स्वनिधि योजनाओं का विस्तार
उन्होंने बताया कि स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मुद्रा और स्वनिधि योजनाओं की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसके विस्तार का वादा किया है। मुद्रा योजना में अब 10 लाख की जगह बिना गारंटी 20 लाख रुपये तक कर्ज दिया जाएगा। इसी प्रकार से रेहड़ी, पटरी, ठेला, वालों को 50 हजार रुपये तक कर्ज देने वाली स्वनिधी योजना का विस्तार छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक किया जाएगा और ऋण की सीमा भी बढ़ाई जाएगी।
बड़ी संख्या में लगेगी फूड प्रोसेसिंग यूनिट
10 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी, पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट बड़ी संख्या में लगाने का वादा भी किया है। सोशल, डिजिटल और फिजिकल तीनों क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भाजपा ने इसकी गति और तेज करने का वादा किया है।
बनाए जाएंगी सेटेलाइट टाउनशिप
नए शिक्षण संस्थाओं का निर्माण, 5-जी के विस्तार और 6-जी के तैयारी के साथ ही सर्विस सेंटरों व टेलीमेडिसिन विस्तार के साथ सड़क, रेल, जलमार्ग के नेटवर्क को विस्तार के साथ अत्याधुनिक बनाया जाएगा। शहरीकरण की रफ्तार को देखते हुए नई सेटेलाइट टाउनशिप बनाई जाएंगी।
कृषि के लिए लांच होगा स्वदेशी उपग्रह
भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा को दुनिया भर के उभरते क्षेत्रों का ग्लोबल हब बनाने का वादा किया है। फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाना, कृषि गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी भारत कृषि उपग्रह लांच करना, सभी सामाजिक सुरक्षा योजना में ऑटो रिक्शा, ट्रक, टैक्सी चालकों और अन्य चालकों को शामिल करना, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू किया जाएगा।
पांच साल तक जारी रहेगी मुफ्त राशन व्यवस्था
एक राष्ट्र एक चुनाव को हकीकत बनाना, सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए पारदर्शी प्रणाली बनेगी, पेपर लीक रोकने के लिए कानून का क्रियान्वयन किया जाएगा। गरीबों के लिए आवास योजना के तहत 3 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य, फ्री बिजली और पांच साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रहेगी। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने की गारंटी, किसान सम्मान निधि की राशि भी बढ़ाएंगे, बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे, वुमेन हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़कर महिलाओं की आय बढ़ाएंगे, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और तेज करेंगे। मुख्य वक्ता ने घोषणा पत्र के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम