अल्पसंख्यक मोर्चा ने मोदी की गारंटी से मतदाताओं को कराया परिचित

 


प्रयागराज, 03 मई (हि.स.)। सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चल रही भाजपा ने समाज के हर वर्ग को जोड़ने की मुहिम चला रखी है। इसी के तहत लोकसभा चुनाव देखते हुए पार्टी का हर मोर्चा फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में जनसम्पर्क में लगा हुआ है।

शुक्रवार को इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के खुल्दाबाद वार्ड में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में जनसम्पर्क करते हुए लोगों को मोदी की गारंटी से परिचित कराया।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा के खुल्दाबाद मंडल क्षेत्र में अल्पसंख्यक मोर्चा ने पत्रक बांटते हुए जनसम्पर्क किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। अपनी सरकार में और सबके विकास का बराबरी से खाका खींचा है। सबको देश के विकास में योगदान करने और स्वयं को विकास के पथ पर अग्रसर करने का पूरा अवसर मिला है। इलाहाबाद की दोनों संसदीय सीटें पार्टी के खाते में जा रही हैं, इसमें कोई भी संशय नहीं है। क्योंकि पार्टी को सबका साथ मिल रहा है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नवाब खान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब जाग गया है। अब ठगने वालों के फेर में अल्पसंख्यक नहीं आयेंगे। नरेंद्र मोदी से पहले विपक्षी पार्टियों की पूर्ववर्ती सरकारों ने अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ वोट बैंक समझा और इस्तेमाल किया।

इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के सैय्यद उस्मान हुसैन, बिलाल अहमद, मोहम्मद शरीफ, रेहाना खातून, डॉ जहां आर, अफसर आलम, समसुल, तनवीर हैदर, मुस्तफा टंकी, अदनान मोहम्मद, मुजीब, समसुल हुसैन, खुर्शीद अहमद, जावेद अहमद, राकेश भारती, नीलू शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, शुभम सिंह, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र और खुल्दाबाद मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश