उड़ीसा में भाजपा की जीत से विकसित भारत के निर्माण में मिलेगी गति
प्रयागराज,06 जून (हि.स.)। लोकसभा के चुनाव में उड़ीसा के 21 सीटों में भगवान जगन्नाथ की कृपा से और उड़ीसा की जनता के आशीर्वाद से 20 सीट प्राप्त हुए। जिसके कारण मोदी सरकार के विजयरथ को विकसित भारत के निर्माण के लिए गति प्राप्त हुई है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल एवं भाजपा नेता विजय वैश्य ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा की नवनिर्वाचित उड़ीसा की सरकार और केंद्र की तीसरी बार बनने वाली मोदी सरकार उड़ीसा को समृद्धशाली बनाएगी और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प पूरा करेगी।
भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान जगन्नाथ धाम प्रयागेश्वर मंदिर काशीराज में भगवान जगन्नाथ के धाम उड़ीसा में भाजपा की लोकसभा एवं विधानसभा में प्रचंड जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चन और आरती की। भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से उड़ीसा प्रांत में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ पहली बार सरकार बनाने जा रही है।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उड़ीसा की जीत पर और केंद्र में बनने जा रही तीसरी बार मोदी सरकार को लेकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, भाजपा नेता पूर्व पार्षद विजय वैश्य, किशन चंद्र जायसवाल,अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल,नीरज केसरवानी,राजेश शर्मा,मुकेश जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त