भाजपा की महिला विधायक ने विद्युत अभियंताओं को लगाई फटकार
-विद्युतापूर्ति की बदहाल हालत देख बड़े अभियंताओं की विधायक ने ली क्लास
हमीरपुर 06 जून (हि.स.)। लचर विद्युत व्यवस्था के कारण राठ नगर व क्षेत्र की जनता की दुर्दशा को देख नाराज क्षेत्रीय विधायक ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान अधिकारी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का दम्भ भरते नजर आए।
क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने विद्युत विभाग की अधिशाषी अभियंता राजकुमार राव, राठ प्रथम व द्वितीय फीडर के जेई विजय कुमार पांडे, नौरंगा व अमूंद फीडर के जेई अजय कुमार को अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे विगत एक माह में विद्युत व्यवस्था के संचालन की समीक्षा ली। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा कागजों में विद्युत सप्लाई को गलत दिखाने व उसकी वास्तविकता कुछ और होने पर विधायक ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
विधायक ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण नगर क्षेत्र की जनता को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अगर इसी तरीके से अधिकारी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर अपनी लचर प्रणाली से कार्य करते रहे तो आगामी समय में इसके दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं। जिसके लिए वह अभी से कमर कसते हुए ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी। इस दौरान राठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद्र अनुरागी, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, सरीला मंडल अध्यक्ष अरुण राजपूत, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी बृजेश रोरो,मनोज रोरो, रामजी अड़जरिया सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश