भाजपा दलित समाज को जोड़ने के लिए चला रही मेगा प्लान अभियान
--अनुसूचित समाज के सम्मेलन में लोगों को किया जा रहा आमंत्रित
प्रयागराज, 09 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की चुनावी माहौल में बस्ती और झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले दलित, अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में लाने के लिए बस्ती सम्पर्क एवं चलो चलें बस्ती की ओर अभियान के माध्यम से वहां रहने वाले मतदाताओं से सम्पर्क साध रही है।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी एवं बस्ती जनसम्पर्क अभियान को लेकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ एवं अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इस अभियान से जोड़ा गया है। इस अभियान के अंतर्गत इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा में मंडल वार 40-40 टुकड़ियां लगाई गई है। एक टुकड़ी में एक झुग्गी झोपड़ी संयोजक और 20 कार्यकर्ता की टीम का गठन किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता झुग्गी झोंपड़ी और बस्ती में रहने वाले नागरिकों से जनसम्पर्क कर मोदी एवं योगी सरकार के द्वारा लाभ देने वाली योजनाओं से अवगत करा रहे हैं और चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को हल करने का कार्य कर रहे हैं। मोदीजी की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद देने का निवेदन करते हुए 14 मई को फूलपुर लोकसभा की फाफामऊ विधानसभा में एवं 11 मई को इलाहाबाद लोकसभा की कोरांव विधानसभा में होने वाले अनुसूचित समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन