कानपुर : भाजपा 29-30 अप्रैल को शक्ति केन्द्रों पर करेगी पन्न प्रमुख सम्मेलन
कानपुर, 27 अप्रैल(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी 29-30 अप्रैल को शक्ति केन्द्रों पर पन्ना पमुख सम्मेलन आयोजित करेगी। इस सम्मेलन में विधायक, जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। जबकि 1 व 2 मई को बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क अभियान चलाएगी। यह जानकरी शनिवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।
क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े सभी नेताओं से क्रमवार एवं बिंदुवार चर्चा करते हुए एक-एक विषय पर गंभीरता के साथ विचार किया।
श्री पाल ने 26 मार्च से लेकर अब तक के विभिन्न कार्यक्रमों बूथ सम्मेलन, मोर्चा सम्मेलन, पन्ना प्रमुख सम्मेलन, नुक्कड़ सभा एवं जनसभाओं से लेकर घर-घर संपर्क अभियान की विस्तृत जानकारी ली और कहा कि 5 मई से सभी नेता कार्यकर्ता अपने अपने बूथों रहेंगे एवं बूथ केंद्रित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
बैठक में पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, वीना आर्या, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, राजेश भदौरिया, प्रमोद बॉर्डर, लज्जाराम यादव, नारायण भदौरिया, विनीत सोनकर सहित चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर