केन्द्र सरकार का लक्ष्य सोलर पैनल से मुफ्त बिजली देना : राजेंद्र मिश्र
--भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने लगाया पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का कैम्प
प्रयागराज, 15 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों के घरों के छत पर सोलर पैनल लगवा कर मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से लोगों के घरों में आने वाले बिजली बिल में कमी आएगी और उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
उक्त विचार भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने प्रीतम नगर मुंडेरा मंडी में लगे कैम्प का उद्घाटन करने के उपरान्त व्यक्त किया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल के नेतृत्व में महानगर के सभी मंडलों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाया गया।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के जरिए हर घर रोशन होगा और बिजली बिलों में भी बचत होगी। साथ ही सोलर पैनल लग जाने से पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा इस योजना के तहत सोलर पैनल के माध्यम से एक करोड़ लोगों के घरों को रोशन करना मोदी सरकार का लक्ष्य है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा मुट्ठीगंज, कटरा, मीरापुर कीडगंज में कैम्प लगाया गया और अब तक 70 कैम्प पिछड़ा मोर्चा के द्वारा लगाया जा चुका है। जिसमें अभी तक 10,232 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें महिलाओं ने बढ़ कर हिस्सा लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित