भाजपा ने मुरादाबाद लोकसभा से पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह पर फिर जताया विश्वास

 










-मुरादाबाद लोकसभा से लगातार चौथा चुनाव लड़ेंगे भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश

-कुंवर सर्वेश ठाकुरद्वारा विधानसभा से 5 बार विधायक और मुरादाबाद लोकसभा से एक बार चुके हैं सांसद

मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुरादाबाद लोकसभा से पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के सिंबल पर कुंवर सर्वेश कुमार सिंह मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा विधानसभा से 5 बार विधायक और वर्ष 2014 में मुरादाबाद लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं।

वर्ष 2007 तक कुंवर सर्वेश कुमार सिंह मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रहे। वर्ष 2007 में बसपा प्रत्याशी विजय यादव ने कुंवर सर्वेश को ठाकुरद्वारा विधानसभा से मात दी थी। इसके बाद वर्ष 2009 में पहली बार कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किया था। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को हराकर लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद वर्ष 2012 की विधानसभा चुनाव में कुंवर सर्वेश कुमार सिंह पांचवीं बार ठाकुरद्वारा विधानसभा से विधायक बने। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कुंवर सर्वेश कुमार सिंह पर फिर से विश्वास जताया और उन्हें मैदान में उतारा। मोदी लहर में कुंवर सर्वेश कुमार सिंह पहली बार लोकसभा के सदस्य बनें और उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ एसटी हसन को हराया था। वर्ष 2019 में सपा प्रत्याशी एसटी हसन ने सर्वेश कुमार सिंह को हरा दिया। इस बार समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद एसटी हसन पर विश्वास जताया है, वहीं भाजपा ने भी अपने हारे हुए प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह पर दांव खेला है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश