भाजपा विधायक अजय सिंह ने शासन को लिखा पत्र, मुझे नहीं चाहिए सुरक्षा

 


लखनऊ,01 अप्रैल (हि.स.)। वर्तमान दौर की राजनीति में सरकारी गनर लेकर घूमना नेताओं का स्टेटस सिंबल बन चुका है। वहीं हर्रैया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह ने अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

पत्र में भाजपा विधायक ने कहा कि मेरी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर होने वाला व्यय सरकार पर अनावश्यक बोझ है। इसलिए मेरी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का हटा लिया जाय, मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं। हलांकि जिला सुरक्षा समिति जनपद बस्ती की ओर से विधायक को गनर की समय सीमा बढ़ाने के लिए पत्र आया था। इस पत्र के बाद भाजपा विधायक ने शासन व जिला सुरक्षा समिति को पत्र लिखा है। वैसे विधायक के इस पत्र की सराहना हो रही है।

भाजपा विधायक अजय सिंह का कहना है कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं। जनता ने हमें चुना है। हमें उनके बीच जाने में भय कैसा। जनता हमसे प्रेम करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश