हमारी लड़ाई राष्ट्रीय विरोधी ताकतों के खिलाफ : बालेंदु मणि त्रिपाठी
-कांग्रेस एवं सपा चला रही राष्ट्र एवं सनातन विरोधियों का एजेंडा : राजेंद्र मिश्र
प्रयागराज, 18 अप्रैल (हि.स.)। हमारी लड़ाई राष्ट्रीय विरोधी ताकतों के खिलाफ है। कांग्रेस, सपा, वाम दल एवं इंडी एलायंस में शामिल जो राजनैतिक दल सनातन एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों का एजेंडा चला रही है, हमें ऐसी ताकतों को रोकना है।
यह बातें लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी एवं महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में पार्षदों एवं पूर्व पार्षदों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जो भारत को खंड-खंड करना चाह रहे हैं, ऐसी ताकतों को भाजपा का कार्यकर्ता उन्हें बूथों पर हराकर उनके एजेंडे को ध्वस्त कर देगा। गुरूवार को फूलपुर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शहर उत्तरी एवं शहर पश्चिमी विधानसभा की भाजपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं पार्षदों की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई। उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्षदगण एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी अपने सभी वार्ड में जनता के साथ सम्बंध जनसम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर भाजपा के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाएं और केंद्र की मोदी सरकार एवं योगी सरकार की योजनाएं उन तक पहुंचाएं।
राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में वार्ड स्तर पर नुक्कड़ सभा के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता फूलपुर संसदीय क्षेत्र के संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य एवं संचालन संजय गुप्ता तथा समापन अनुज परिहार ने किया। मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि इस दौरान आनंद वैश्य, सुदर्शन नीरज पांडे, आनंद जायसवाल, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, पार्षद ज्ञानेंद्र मिश्रा, अनुपमा पांडे, चंदन प्रकाश शुक्ला, आशीष द्विवेदी, आकाश सोनकर, नटवरलाल भारती, उमेश मिश्रा, सुनीता श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह एवं शहर उत्तरी एवं पश्चिमी विधानसभा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम