भाजपा ने बहोरन लाल मौर्य को बनाया एमएलसी उम्मीदवार

 


लखनऊ, 01 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के उपचुनाव के लिए बहोरन लाल मौर्य को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह की ओर से सोमवार को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद विधान परिषद की एक सीट खाली हुई थी। विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से सपा के पास अपने प्रत्याशी को जिताने भर के लिए विधायक नहीं है। इसलिए सपा ने विधानपरिषद की इस सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला पहले ही कर लिया है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य निर्विरोध विधान परिषद पहुंच सकते हैं। बहोरन लाल मौर्य बरेली की भोजीपुरा विधानसभा से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री भी रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश