बड़े अंतर के साथ लोकसभा चुनाव जीतना भाजपा का लक्ष्य: धर्मपाल सिंह
- काशी क्षेत्र में बनाए गये क्लस्टर की बैठक में प्रदेश महामंत्री ने कहा- बूथ एक्टीवेट होगा तभी चुनाव एक्टीवेट होगा
वाराणसी, 29 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। काशी क्षेत्र में अंतिम तीन चरणों पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होना है। ऐसे में भाजपा ने स्टार प्रचारकों के अगुवाई में तूफानी प्रचार अभियान के साथ अपने पार्टी संगठन को धार देने के लिए पदाधिकारियों को भी मैदान में उतार दिया है।
शुक्रवार को शहर में आए पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने लोकसभा की दृष्टि से काशी क्षेत्र के बनाए गये क्लस्टर वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर एवं प्रयागराज के सभी चौदह लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, विधान सभा संयोजक एवं विधानसभा प्रभारियों के साथ रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मैराथन बैठक की।
बैठक में धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं, बल्कि अच्छे मार्जिन से चुनाव जीतना है। लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लोकसभा संयोजक एवं लोकसभा प्रभारी प्रत्येक मंडल पर प्रवास कर बैठकें करें । पार्टी के अभियान एवं कार्यक्रमों की समीक्षा व मानिटरिंग करे। वहीं विधानसभा संयोजक एवं विधानसभा प्रभारी शक्ति केंद्र पर प्रवास कर बैठकें करें। तथा पार्टी के संगठनात्मक अभियानों की समीक्षा करें।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि मंडल स्तर की सूची बनाकर पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपे। बूथ एक्टिवेट होगा तभी चुनाव एक्टिवेट होगा। उन्होंने कहा कि हमें मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसके लिए नियोजन कर बूथ पर रहने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व निर्धारित करें। बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया,धन्यवाद ज्ञापन राज्यमंत्री गिरीश यादव ने किया।
बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, गिरीश यादव, क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, राजेश राजभर,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर सहित सभी लोकसभा संयोजक , लोकसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे।
31 मार्च को होने वाली टिफिन बैठक की तैयारियों की समीक्षा
भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने 31 मार्च को आयोजित होने वाली टिफीन बैठक की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 660 पोलिंग स्टेशन पर होने वाली टिफीन बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। टिफिन बैठक के लिए सभी कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पार्टी ने इस बैठक के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसको हासिल करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को प्रत्येक कार्यकर्ता का रजिस्ट्रेशन करवाना है और कार्यक्रम को सफल बनाना है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात