स्वच्छता पखवाड़ा में भाजपा नेताओं ने पिण्डरा रामजानकी मंदिर परिसर में किया श्रमदान
वाराणसी, 22 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के स्वच्छता पखवाड़ा में रविवार को पार्टी के पिंडरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में अभियान में भागीदारी की। पिंडरा शक्तिकेन्द्र स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के साथ झाड़ू लगाया और पूरे परिसर की सफाई की। इसके बाद जिला महामंत्री जेपी दुबे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को भारत को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। पिंडरा मंडल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री को अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया और अभियान को सफल बनाने में योगदान देने के लिए संकल्प लिया। स्वच्छता अभियान में पिंडरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी पिंटू जायसवाल आदि ने भी सहभागिता की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी