भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के 17 जिलों में आयोजित करेगी दिव्यांग सम्मेलन

 


कानपुर, 27 दिसम्बर(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अपने सभी 17 जिलों मे दिव्यांग सम्मेलन आयोजित करेगी। यह जानकारी बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के सह संयोजक एवं दिव्यांग बोर्ड उप्र सरकार के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक में दी।

बैठक में मुख्य अतिथि विभाग एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश के सभी संगठनात्मक मंडलों में गठित होगा, जिसमें एक संयोजक 2 सह संयोजक बनाए जाएंगे। दिव्यांग जनों को स्वावलम्बी बनाने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों दिव्यांग आवास बनाएगी। दिव्यांग पेंशन सपा की सरकार में 300 रुपए थी, जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1000 रुपए कर दी। अब इसको बहुत जल्द 1500 रुपए करने पर विचार सरकार कर रही है।

दिव्यांग बोर्ड प्रदेश सरकार के सदस्य अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि सरकार दिव्यांग बोर्ड का गठन करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांग जनों के मान सम्मान, स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य किया ।

उत्तर प्रदेश की सरकार व केंद्र सरकार ने दिव्यांग भाई बहनों के लिए मोटरेड साइकिल नि:शुल्क देने का कार्य किया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अमरजीत सिंह जनसेवक ने कहा 1 जनवरी से 10 जनवरी के मध्य प्रस्तावित दिव्यांग सम्मेलनों मे प्रत्येक जिले में सूचीबद्ध दिव्यांग भाई बहन भारी संख्या में हिस्सा लेंगे ।

बैठक में भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता, डॉ अनुपम जैन, राम प्रकाश सिंह भदौरिया, पीयूष सिंह, डॉ अनमोल गंगवार, आशीष दुबे, हृदेश सिंह, राकेश अग्रवाल, हरी सिंह राजपूत, संतोष गुप्ता, देवेंद्र कुशवाहा, नितिन आयुष द्विवेदी, अनिल सिंह, रघुनाथ विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह, अमित सिंह, खेत सिंह कुशवाहा सहित सभी जिलों के संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्याकांत