देश की सभी मातृशक्तियाँ मोदी की माताएं-बहनें हैं - प्रतिभा शुक्ला

 


उन्नाव, 2 मई (हि. स.)। मोती नगर स्थित विशाल कांटिनेंटल में भाजपा द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला कल्याण , बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि मोदी ने सरकार में आने के बाद देश की मातृशक्तियों के सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा हेतु तमाम योजनाओं को लागू किया जिसमें उज्ज्वला योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने का काम किया। आजादी के इतने सालों बाद भी शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी बहनों को संघर्ष करना पड़ता था मोदी ने हर घर शौचालय बनवा मातृशक्ति के सम्मान को बचाने का काम किया । भाजपा सरकार द्वारा बहन-बेटियों की शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण हेतु योजना बना उनके सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं । कृषि के क्षेत्र में बहनों को ड्रोन के माध्यम से नई कृषि तकनीक से जोड़ उनके आर्थिक और सामाजिक स्तर को बढ़ाने का काम किया है। स्वरोजगार हेतु बिना ब्याज ऋण देकर भजपा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है । आज मोदी की योजनाओं और अपनी इच्छाशक्ति के माध्यम से मातृशक्तियाँ सामाजिक , आर्थिक , सांकृतिक हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं । इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाकर फिर एक बार मोदी जी के हाथों को मजबूत करिए निश्चित ही भारत विश्व में सबसे अग्रणी बन कर खड़ा होगा ।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश कटियार , विधायक सदर पंकज गुप्ता , जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा साधना दीक्षित , जिला प्रभारी सुमनलता कुरील , नगर पालिका उन्नाव अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा , नगर पालिका गंगाघाट अध्यक्षा कौमुदी पाण्डेय , भाजपा नेत्री सुरुचि अग्निहोत्री , नगर अध्यक्षा महिला मोर्चा ममता द्विवेदी , श्रद्धा बाजपेयी समेत भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं ।

हिन्दुस्थान समाचार/अरूण दीक्षित/बृजनंदन