भाजपा सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही :  पवन मिश्र

 


देवरिया, 10 अगस्त (हि.स.)। भारत के खिलाड़ियों द्वारा पेरिस ओलम्पिक 2024 में हॉकी समेत अन्य खेलों में शानदार प्रदर्शन करने पर भाजपा किसान मोर्चा के सदस्याें ने राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान पर हाकी के खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।

इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रहीं हैं। जिससे खेल के क्षेत्र में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन हो सके। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये स्टेडियम, छात्रावास, स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया है, जिससे युवा पीढ़ी का रुझान खेलो की तरफ बढ़ा हैं।

उन्होंने कहा कि ओलम्पिक 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाड़ियों ने हाकी, कुश्ती, तीरंदाजी और भाला फेंक में 6 मेडल प्राप्त किये हैं, जो हम सभी देशवासियों के लिये गौरव का विषय हैं। कोच मनोज कुमार ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रहीं है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए सरकार की सेवाओं में लिया जा रहा हैं, जिससे देश के युवाओं में खेल के प्रति रुचि पहले से और भी बढ़ी हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, विनय यादव, बलवन्त सिंह, गुड्डू यादव, सुमन्त चतुर्वेदी संग तमाम खिलाड़ी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा