अस्पतालों की दुर्दशा से जनता बेहाल, आवाज उठाने पर दर्ज होता है मुकदमा : वंशराज दुबे

 


- सपा सांसद राजीव राय के समर्थन में उतरी 'आआपा'

लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। घोसी से सपा सांसद राजीव राय पर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने की घटना के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी की तहरीर पर सांसद राजीव राय के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में सरायलखनसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को इस घटना के सामने आने के बाद सांसद राजीव राय के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि ये यूपी के अस्पतालों की हालत है। एक बददिमाग डॉक्टर पत्रकार का मोबाइल छीन रहा है, मारपीट करता है, मरीजों से बदतमीज़ी करता है, वसूली के लिए घर पर बुलाता है। सपा सांसद राजीव राय से भी रौब दिखाता है लेकिन डॉक्टर के ख़िलाफ शासन कोई कार्यवाही नहीं करता। अब इस पूरी घटना पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने शनिवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं।

वंशराज दुबे ने बयान जारी करते हुए कहा कि राजीव राय एक चुने हुए जनप्रतिनिधि है। मऊ जनपद के सांसद हैं। उनके क्षेत्र की जनता की शिकायतों के बाद एक जनप्रतिनिधि द्वारा निरीक्षण करने जाना कब से अपराध की श्रेणी में आ गया है।

उन्होंने आगे कहा कि मऊ जिला अस्पताल का डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी जो आये दिन मरीजों के साथ बदतमीजी करना गाली गलौज करना और मारपीट करते है। जिसने चंद दिन पहले ही एक पत्रकार को हेलमेट फेंक कर मारा था जिसकी पुष्टि सीएमओ ने स्वयं की थी जिसके बाद सरकार ने डॉक्टर के ऊपर उचित कार्यवाही करने की बात कही थी बावजूद इसके उसके ऊपर कोई कार्यवाही न होना इस बात का प्रमाण है कि गुंडई करने वाले डॉक्टर को लखनऊ से सत्ता का सरंक्षण प्राप्त है। उन्होंने सपा सांसद के समर्थन में कहा कि मऊ जिला अस्पताल का डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर ने कैसे सांसद राजीव राय के साथ बदतमीजी कर कहा क्या करोगे। राजीव राय ने अपमान का घूंट पी लिया, लेकिन अपने समर्थकों को शांत रखा। दुर्भाग्य ये है कि एक जनप्रतिनिधि के साथ गुंडई और दादागिरी करने वाले डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय सरकार ने उलटा सांसद पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो विपक्षी दल के सांसद है। ये घटना अपने आप में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आम आदमी पार्टी सांसद राजीव राय के साथ हुई इस घटना की घोर निंदा करती है और दादागिरी करने वाले डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी पर कड़ी और सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने तथा सांसद राजीव राय पर दर्ज फर्जी मुकदमें को वापस लेने की मांग करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा