राम मंदिर, अनुच्छेद 370 व सीएए के संकल्प को भाजपा ने पूरा किया: सूर्यप्रताप शाही
- जनता के सुझाव के लिए भाजपा ने जारी किया 9090902024
लखनऊ,12 मार्च (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मंगलवार को कहा कि हमारी पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर, अनुच्छेद 370 की समाप्ति और सीएए के संकल्प को पूरा करने का काम किया है। मोदी जी का संकल्प था हर घर में शौचालय देंगे तो इसे भी भाजपा ने पूरा किया। महिलाओं के लिए एक करोड़ लखपति बनाने का काम किया गया। हर घर बिजली हर घर नल का संकल्प हमने पूरा किया।
सूर्यप्रताप शाही भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। कृषि मंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी‘ रथों के माध्यम से जनाकांक्षा पेटियों में जनता की आकांक्षाओं के संकलन के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता पेटियों के जरिए जनता का सुझाव ले रहे हैं। भाजपा जनता के सुझावों के अनुसार अपना संकल्प पत्र बनाएगी। इसके बाद सरकार बनने के बाद भाजपा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगामी पांच वर्षों में अपनी परम्परा के अनुरूप जनाकांक्षाओं को पूरा कर अपने संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करेगी।
वित्त मंत्री खन्ना ने बताया कि जनता के सुझाव लेने के लिए भाजपा की ओर से एक नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर 9090902024 पर मिस्डकाल के माध्यम से अपना सुझाव पार्टी को दे सकते हैं। खन्ना ने कहा कि पार्टी सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान के माध्यम से प्रदेशभर में जनता से सुझाव ले रही है। प्रत्येक विधानसभा में सुझाव पेटिकाएं भेजी गई हैं। मोदी की गारन्टी‘ अभियान के तहत भाजपा प्रदेशभर में 260 एलईडी वैन चला रही हैं। इस वैन के साथ भी सुझाव पेटिकाएं लगाई गई हैं। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर भी सुझाव पेटिकाएं रखी गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन