भाजपा जिला महामंत्री डॉ विजय शंकर शुक्ल पंचतत्व में विलीन
-जनसंघ, भाजपा और संघ के विभिन्न जिम्मेदारियों का कर चुके निर्वहन
प्रयागराज, 03 फरवरी (हि.स.)। जनसंघ के जमाने से भाजपा और संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले यमुनापार के भाजपा जिला महामंत्री व जिला कार्यालय प्रभारी डॉ विजय शंकर शुक्ल (69) वर्ष की आयु में केजीएमयू लखनऊ में शुक्रवार को इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। शनिवार को सोमेश्वर महादेव घाट अरैल पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे बेटे कमल शुक्ला ने मुखाग्नि दी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले रविवार को दिल का दौरा पड़ा था। जिनका उपचार स्वरूपरानी अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को सुबह डाक्टरों ने लखनऊ ले जाने की सलाह दी, इसके बाद परिजन केजीएमयू लारी लखनऊ ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि अंतिम सांस ली।
जिला महामंत्री अपने पीछे पत्नी वंदना शुक्ला, बड़े भाई प्यारे लाल शुक्ला, छोटे भाई सूर्यकांत शुक्ला, पुत्र विमल शुक्ला, कमल शुक्ला पुत्री ज्योत्सना और पूजा के साथ पूरा भरा परिवार छोड़कर चले गए। अंतिम संस्कार में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, शिवदत्त पटेल, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय, क्षेत्रीय पदाधिकारी अश्विन सिंह पटेल, रमाकांत विश्वकर्मा, समीर मिश्र, सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. संगम मिश्र, योगेश शुक्ला, डॉ.भगवत पांडेय, लालमणि तिवारी, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला आदि के साथ भारी संख्या में काशी क्षेत्र, जिला, मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त