सेवा और समर्पण ही भाजपा की पहचान : राजेश शुक्ल
--मकर संक्रांति पर भाजपा ने किया सेवा कार्य, श्रद्धालुओं में पुंगल वितरण
--अरैल माघ मेला में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चला सेवा अभियान
प्रयागराज, 15 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के नेतृत्व में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अरैल माघ मेला क्षेत्र स्थित भाजपा कैम्प कार्यालय पर तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को पुंगल का वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की सेवा करना भाजपा की संस्कृति और परम्परा का हिस्सा है। पार्टी कार्यकर्ता सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं और माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेला क्षेत्र में जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार भूले-भटके श्रद्धालुओं की सहायता की तथा आवागमन में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में विधायक कोरांव राजमणि कोल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी, गंगा प्रसाद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, ओम प्रकाश केसरी, ज्ञान सिंह पटेल, संतोष त्रिपाठी, राजेश्वरी तिवारी, अशोक पाण्डेय, प्रकाश शुक्ल, नागेश्वर निषाद,आनंद तिवारी, मिथिलेश पांडेय, डाँ. देवी सिंह, प्रदीप पांडेय, नरेश सोनकर, अमरेश तिवारी, हरीकृष्ण पांडेय सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्षगण सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र