काशी से भाजपा प्रतिनिधिमंडल कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोदी से मिला, सौंपा जीत का प्रमाण पत्र

 




वाराणसी, 7 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतगणना के बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के नवनिर्वाचित सांसद एवं कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मोदी को लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाण-पत्र सौंपा और उन्हें जीत की बधाई दी। लोकसभा चुनाव में चार जून को मतगणना के बाद वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भाजपा पदाधिकारियों को पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के जीत का प्रमाण पत्र सौंपा था। प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच कर काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने जीत का प्रमाण पत्र उन्हें सौंपा। कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।

भाजपा काशी क्षेत्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी साझा की। पोस्ट के मुताबिक वाराणसी लोकसभा से लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं काशी के जनप्रतिनिधि व प्रमुख पदाधिकारियों नें लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाण-पत्र प्रधानमंत्री आवास पर सौंपा। प्रधानमंत्री मोदी नें सम्मानित जनों से संवाद किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतिनिधि मंडल में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात