भाजपा लोकसभा चुनाव में 20,845 बूथों पर तैनात करेगी साइबर योद्धा
कानपुर, 28 मार्च(हि.स.)। इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेताओं द्वारा लगातार देश की जनता के सामने जो झूठ परोसा जा रहा है, उसके प्रत्येक बिंदु का जबाब देने के लिए भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में 3 अप्रैल को 20,845 बूथों पर साइबर योद्धा तैनात करेगी। यह जानकारी गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय में हुई आईटी सोशल मीडिया के संयोजकों की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी 10 लोकसभा क्षेत्र में 1 से 10 अप्रैल तक सोशल मीडिया वालंटियर मीट आयोजित करेगी। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री हिस्सा लेंगे ।
बैठक में अभी तय किया गया कि इस वालंटियर मीट को साइबर योद्धा सम्मेलन का भी नाम दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक लोकसभा से 1000 सोशल मीडिया आईटी कार्यकर्ता एवं इनफ्लुएंसरों को सूचीबद्ध करके आमंत्रित किया जाएगा। 3 अप्रैल को सोशल मीडिया के कार्यकर्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 20,845 बूथों पर साइबर योद्धा तैनात करते हुए बूथ समिति से लेकर पन्ना प्रमुखों तक एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे ।यह सभी साइबर योद्धा इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेताओं द्वारा लगातार देश की जनता के सामने जो झूठ परोसा जा रहा है, उनके एक-एक बिंदु पर पर्दाफाश करते हुए बूथ स्तर तक बेनकाब करेंगे ।
बैठक में 6 अप्रैल स्थापना दिवस को प्रत्येक बूथ पर मनाते हुए पार्टी का बूथ समिति से लेकर पन्ना प्रमुख तक का कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगाते हुए बूथ पर जनसंपर्क करके आमजन से सम्पर्क संवाद स्थापित करेंगे ।
क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि साइबर योद्धा सम्मेलन फतेहपुर लोकसभा 1 अप्रैल, हमीरपुर अकबरपुर 2 अप्रैल, बांदा झांसी कन्नौज लोकसभा 4 अप्रैल, इटावा जालौन 5 अप्रैल, फर्रुखाबाद 7 अप्रैल एवं कानपुर लोकसभा 8 अप्रैल को प्रस्तावित है।
बैठक में पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, सोशल मीडिया के क्षेत्रीय सह संयोजक हर्ष द्विवेदी, आईटी संयोजक मयंक भट्ट, अनिल दीक्षित, प्रमोद अग्रहरी, बॉर्डर पवन पांडे सहित क्षेत्र के मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्याकांत