भूतपूर्व सैनिकों के आवास पर जाकर किया सम्मानित
जालौन, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा के सभासदों ने भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान कर उनके अतुल्य योगदान की सराहना की। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री और नगर अध्यक्ष के साथ सभासदों ने शॉल देकर एवं फूल-मालाओं के साथ उनका सम्मान किया।
बता दें कि, कारगिल विजय युद्ध को आज 25 वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन इसमें योगदान देने वाले सैनिकों की शहादतों को हमेशा याद रखा जाएगा यह जीत भारत के मान-सम्मान और गौरव की जीत है। देश की खातिर सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। इसी विजय दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत एवं नगर अध्यक्ष उरई प्रथम आकाश गहोई के साथ ज्योति नरेश कुमार, रविंद्र राजपूत सभासद, सुशील राजपूत सभासद , नगर मंत्री जीतू राजपूत एवं राकेश वर्मा व नगर उपाध्यक्ष नीलम सोनी ने भूतपूर्व सैनिकों के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा