मोदी सरकार स्वच्छ एवं ईमानदारी का प्रतीक : नीरज त्रिपाठी

 


प्रयागराज, 03 मई (हि.स.)। भाजपा इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने शुक्रवार को कोरांव विधानसभा के ग्राम टोंगा, पौशला एवं खीरी बाजार में जनसम्पर्क एवं जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार स्वच्छ एवं ईमानदारी की प्रतीक है।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता एवं जनता से भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं आपके बीच अपर महाधिवक्ता के पद का त्यागपत्र देकर सेवा करने के इरादे से आया हूं और अपने पिता पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की तरह स्वच्छ एवं ईमानदारी से जनता की सेवा एवं काम करूंगा। प्रयागराज में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मोदीजी पर जनता का अटूट विश्वास है और जनता ने इस बार उन्हें 400 पार के साथ प्रचंड बहुमत वाली सरकार का आशीर्वाद दे रखा है। इस प्रचंड विजय महाभियान में इलाहाबाद की सीट भी आपके आशीर्वाद से जीत का इतिहास रचेगी।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के साथ पौशला, खीरी, बहरैचा, कैथवल, लेड़ियारी, रत्योरा, टीकर, सेमरी, जीरोहा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर कोरांव चेयरमैन ओमप्रकाश केसरवानी, पुष्पराज सिंह, दिलीप चतुर्वेदी, सविता मिश्रा, अनुराग शुक्ला, भूषण दत्त शुक्ला, ओम बाबू केसरवानी, अनुराग पांडे, शशि द्विवेदी, शंकर लाल केसरी, राकेश, अजीत प्रताप, तारकेश्वर पाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित