भाजपा ने सदैव एनडीए के कुनबे को बढ़ाने का किया काम: प्रकाश पाल

 


कानपुर,17 मार्च(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही एनडीए के कुनबे को बढ़ाने का काम किया और बड़े भाई की भूमिका का निर्वहन किया। यह रविवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

उन्होंने कहा की भाजपा के साथ गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार में जुटेंगे । बैठक में यह भी तय किया गया की सभी जिलों में एनडीए के घटक दल गठबंधन की बैठक कर चुनाव की योजना रचना तैयार करेंगे और हर बूथ पर संपर्क अभियान के अंतर्गत साथ-साथ रहेंगे ।

सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी कालूराम प्रजापति ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जी के निर्देश पर पूर्वांचल में ही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की भूमिका अदा करेंगे ।

भाजपा एनडीए की बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक दल कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा मंडल अध्यक्ष विनोद यादव अपना डाल सक जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राज निषाद मोहम्मद उस्मान अश्वनी त्रिवेदी राजकुमार तिवारी शाकिर अली भाजपा के क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी क्षेत्रीय मीडिया संपर्क प्रमुख अशोक मिश्र उपस्थित रहे ।

बैठक से पूर्व भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने लोहिया वाहिनी के नगर महासचिव अभिषेक मिश्रा अनिल अवस्थी विपिन तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई इस अवसर पर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य भूपेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर//बृजनंदन