अलीगढ़वा बिस्फोट की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार

 


सिद्धार्थनगर, 01 नवम्बर (हि.स.)। सिद्धार्थ नगर जिला मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर स्थित भारत-नेपाल सीमा के अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है। बुधवार को मलबा हटाने के दौरान दो शव और मिले हैं।

घटना स्थल पर आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक व जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल कैंप कर रहे हैं। घटना स्थल को चारों तरफ से सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। विस्फोट की जांच करने में एटीएस, बीडीएस,गोरखपुर जोन की फोरेंसिंक टीम सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगाई गई हैं।

अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार को हुए भीषण विस्फोट की घटना से चारों तरफ अफरा तफरी है। विस्फ़ोट इतना भीषण था कि पूरे अलीगढ़वा कस्बे की बिल्डिंग हिल गई और लोग पूरी तरह से भयभीत हो गए। अधिकारियों ने अगल बगल रहने वाले लोगों से पूछताछ किया। इस भीषण विस्फ़ोट की घटना में मरने वाले लोगों में तीन लोगों की पहचान अजय कसौधन(23) पुत्र मिठाई लाल निवासी अलीगढ़वा कस्बा थाना कपिलवस्तु तथा सुफियान पुत्र बैतुल्लाह निवासी महादेव जिला कपिलवस्तु नेपाल एवं गुड्डू पुत्र अब्दुल गनी निवासी ताम नगर बुटवल नेपाल के रूप में की गई है। जबकि एक अन्य शव की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के दिन चार लोग घायल हुए थे। जिनमें से दो लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। जबकि नेपाल के कपिलवस्तु जिले के महादेव गांव की रहने वाली राबिया पत्नी मतिउल्लाह तथा कपिलवस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव के रहने वाले इरफान पुत्र इंसान की हालत को गंभीर देखते हुए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थ नगर में भर्ती कराया गया है। जहां पर इन दोनों का इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/राजेश