बिना सतगुरु की शरण पकड़े परमेश्वर के रहस्य को पाना नामुमकिन : बाबा फुलसंदे वाले
मुरादाबाद, 7 मई (हि.स.)। सीएनएस एकेडमी कांठ रोड कुचावली में मंगलवार को भव्य सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग में बाबा फुलसन्दे वालो ने कहा जो सतगुरू की गली में पहुंचा है वह परमेश्वर के मेहरे की धाव में पहुंच गया। बिना सतगुरु की शरण पकड़े परमेश्वर के रहस्य को पाना नामुमकिन और असम्भव है।
बाबा ने आगे कहा कि सतगुरू इस संसार में कुदरत के प्यार की रोशनी लेकर आते हैं। परमेश्वर की आराधना का उजाला वे आत्माओं को प्रदान करते हैं। बाबा के प्रवचनों पर साधसंगत परमेश्वर की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो। सभी ने एक साथ एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के उच्चारण कर सुमरन किया।
बाबा फुलसंदे वालो ने सुनाया कि कोई जन्म से सुखों को भोगता हैं, कोई जन्म से दुखों को भोगता हैं। यह सब पिछले कर्मों की माया हैं। पहले जो किया आज वो भोगता हैं। जब तक आदमी का दृहृदय यानि विचार पवित्र और शुद्ध है तो उनका जीवन भी पवित्र है और जब मन अशुद्ध और अशान्त हो गया तो उसका जीवन भी भ्रष्ट हो जाता हैं। अपने विचारों की शुद्धता की जतनपूवर्क रक्षा करतेे रहे। परमेश्वर की आराधनाा करते रहे।
इस मौके पर सीएनएस एकेडमी के चेयरमैन सुन्दर सिंह ने बाबा को शाल पहनाकर व माला पहनाकर स्वगत किया। प्रधानाचार्या प्रियका सिंह ने सत्गुरू की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रदीप सिंह, राजीव पाठक, कुलदीप सिंह, अरविंद चौधरी, जीतम हंसवाहन, रंतिदेव, कार्तिकेय चौधरी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन