बिना हेलमेट पुलिसकर्मी के एसपी ट्रैफिक ने किया चालान
बरेली, 13 फरवरी (हि.स.) । ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर है जिसकी बानगी एसएसपी कार्यालय में बाख़ूबी देखी गई। एसपी ट्रैफिक ने दो पुलिसकर्मी को ट्रैफिक नियमों की याद दिलाकर यातायात के नियम तोड़ने पर चालान करवाए। दोनों पुलिस कर्मियों का चालान काटने पर आस -पास खड़े पुलिसकर्मियों भी ऐसा माज़र देख सतर्क हो गए। हुआ कुछ यूं कि सोमवार को एसपी ट्रैफिक शिवराज अपनी टीम के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। इस बीच एसपी ट्रैफिक ने मोटरसाइकिल से आने वाले पुलिस कर्मियों के हेलमेट चेक किये।उनमें दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट मोटरसाइकिल के मिले।बिना हेलमेट के दोनों पुलिसकर्मियों पाए गए इसके बाद एसपी ट्रैफिक नें दोनों पुलिस कर्मियों का चालान किया।इस दौरान एसपी ट्रैफिक ने एसएसपी ऑफिस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहा साथ ही यातायात संबंधी नियमों को लेकर जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन