बिना अनुमति जुलूस, रैली या प्रदर्शन पर पुलिस कमिश्नर सख्त,अब कठोर कानूनी कार्रवाई होगी
- सड़क पर उतर पुलिस बल को किया ब्रीफ,प्रदर्शन के दौरान हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रोटेक्टर के साथ पुलिस कर्मी रहे मुस्तैद
वाराणसी, 07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में बिना अनुमति जुलूस, रैली या किसी भी प्रकार का प्रदर्शन किए जाने पर अब सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को एक राजनीतिक दल द्वारा प्रस्तावित बिना अनुमति प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था की स्थिति का स्वयं निरीक्षण किया और मातहत अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए।
कमिश्नर ने संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी कर्मी हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रोटेक्टर और आवश्यक असलहों के साथ पूरी सतर्कता में रहें। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग, रस्से और अन्य सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी रैली या प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल अराजक तत्वों की पहचान कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
कमिश्नर ने दो टूक कहा कि शहर की शांति एवं कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी प्रकार के कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सियासी दल के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मियों को हेलमेट, डण्डा और बॉडी प्रोटेक्टर के बिना ड्यूटी करते देख पुलिस कमिश्नर ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी