स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

 


फिरोजाबाद, 29 अगस्त (हि.स.)। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरी रोड पर वृहस्पतिवार को स्कार्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

थाना मटसेना क्षेत्र के गांव दतावली निवासी प्रांशु (23) पुत्र रामनरेश जेएस यूनिवर्सिटी मैनपुरी रोड़ पर शिक्षा ग्रहण कर रहा था। वह वृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल से विश्वविद्यालय आया था तभी विश्वविद्यालय के पास सामने से आती हुई स्कॉर्पियो ने छात्र की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आ गए। घटना से छात्र के परिवार में काेहराम मच गया।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि स्कार्पियो की टक्कर से एक छात्र की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़