पिकअप वाहन ने दो बाइकों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, तीन घायल
बदायूं, 07 मार्च(हि.स.)। जिले के बिसौली कोतवाली इलाके के परवेजनगर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार वजीरगंज थाना क्षेत्र के बेहटरा गांव का रहने वाले टिंकू गांव के ही मोनू के साथ अपनी बहन के ससुराल से घर लौट रहा था। टिंकू और मोनू की बाइक के बराबर में एक बाइक और चल रही थी। दोनों बाइकों को परवेज नगर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी।
पिकअप वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक पर सवार टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बाइक पर सवार मोनू व दूसरी बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची बिसौली कोतवाली पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं टिंकू के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर टिंकू की मौत से परिवार में कोहराम मच हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/राजेश