टाटा मैजिक वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल

 




बदायूं, 23 नवंबर(हि.स.)। गुरुवार को बदायूं बरेली बाईपास स्थित सदर कोतवाली इलाके के परी ढाबा और आसरा आवास के बीच टाटा मैजिक वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सदर कोतवाली के विजयनगर के रहने वाले रिंकू और मीराजी चौकी के रहने वाले मुकेश बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बरेली बाईपास स्थित परी ढाबा और आसरा आवास के बीच टाटा मैजिक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार मुकेश और टाटा मैजिक वाहन में सवार शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए बाइक सवार मुकेश को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया। जबकि टाटा मैजिक सवार शिवनारायण का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

पुलिस ने रिंकू के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। सदर कोतवाली पुलिस का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह

/राजेश