आजमगढ़: मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

 


आजमगढ़, 05 दिसम्बर (हि.स.)। रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव के पास शादी का कार्ड बांटकर वापस आते समय सोमवार की देर रात को छुट्टा पशु से बाइक टकराने से युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

तुरकौली गांव निवासी राजबहादुर (40) दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। उसके घर में शादी पड़ी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह कुछ दिन पहले घर आया था। सोमवार को वह शादी का कार्ड लेकर अपनी ससुराल बिलरियागंज थाना क्षेत्र के विजयापार गया था। देर रात वह ससुराल से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह रौनापार थाना क्षेत्र के खोजौली नकीब गांव के पास पहुंचा। अचानक उसकी बाइक के सामने छुट्टा पशु आ गया, जिससे बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही रौनापार थाना प्रभारी संजय कुमार पाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक/बृजनंदन