अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
बदायूं, 28 जनवरी (हि.स.)। सिविल लाइन थाना के बदायूं आंवला रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकारपुर गांव के रहने वाले बाइक सवार अमन पटेल शनिवार की रात अपनी रिश्तेदारी से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी बदायूं आंवला रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी।
थाना अध्यक्ष गौरव बिश्नोई ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अमन पटेल नाम के युवक की मौत हुई है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। फिलहाल परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/राजेश