अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बदायूं, 06 दिसम्बर (हि.स.)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बदायूं-बिजनौर हाईवे स्थित एसआर कान्वेंट स्कूल चरसौरा गांव के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उघैती थाना क्षेत्र के गर्वी निवासी बाइक सवार 18 वर्षीय गुरमीत बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात को चंदौसी जा रहे थे। गुरमीत चरसौरा गांव के कान्वेंट स्कूल के पास पहुंचा होगा तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गुरमीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। गुरमीत की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में गुरमीत को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया और गुरमीत के साथ हुए हादसे की जानकारी परिजनों को दी। गुरमीत की हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मामले में इस्लामनगर थाना पुलिस ने बताया परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/बृजनंदन