अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 


बदायूं, 01 दिसम्बर (हि.स.)। मुसाझाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान घसनगला गांव निवासी श्याम सुंदर (21) के रूप में की है। वह बाइक से अपने मामा से मिलने के लिए प्लांट जा रहा था, तभी सेंजनी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें में बाइक सवार श्याम सुदंर गम्भीर घायल हो गया। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान श्याम सुंदर की मौत हो गई। पुलिस परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/राजेश