बिजली के खंभे से टकराई बाइक, दो सगे भाइयों की मौत
Nov 16, 2023, 20:16 IST
मथुरा, 16 नवम्बर (हि.स.)। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सनसिटी अनंत कॉलोनी के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे दो भाइयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
थाना जैंत प्रभारी निरीक्षक अजय वर्मा ने गुरुवार बताया कि मृतकों की पहचान जैत गांव के बबलू (30) और बंटी (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल से कॉलोनी में घूम रहे थे। तेज गति से आती उनकी बाइक एक मोड़ पर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई कार मैकेनिक थे और घटना के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप