ओवरब्रिज पर रे​लिंग से टकराकर नीचे गिरे युवक की मौत

 


जालौन, 03 अगस्त(हि.स.)। ​शनिवार की तड़के सुबह तीन बजे के करीब उरई कोतवाली क्षेत्र में गांव डकोर का रहने वाला ध्यानेंद्र अपनी अेाला स्कूटी से जा रहा था, तभी ओवरब्रिज पर रेलिंग से टकरा नीचे गिर गया। पुल से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर आयी कोतवाली पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराकर उसके स्वजन को सूचना दी।

मृतक के पिता सुशील कुमार वर्मा ने शव की पहचान की। मृतक उरई में विशाल मेगा मार्ट में काम करता था। वहीं से निकलकर वह अपने स्कूटी से घर जा रहा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि मृतक युवक के शव की पंचनाम की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश