बिजली चोरी करते पकड़े गये चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


बाराबंकी, 18 सितम्बर (हि.स.)। जैदपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों ने भोर पहर कई घरों में जांच कर बिजली चोरी काे पकड़ा एवं बकाया बिल को लेकर दस लाेगाें के कनेक्शन काे काट दिया। इसमें चार बिजली चोरों को पकड़कर मुकदमा दर्ज कराने के साथ पच्चीस हजार रुपए की राजस्व वसूली भी की गयी।

बता दें कि, आला अधिकारियों के आदेश पर बिजली की चोरी की रोक थाम व बकाया वसूली के लिये विभागीय टीम सिद्धौर, अतरौली फीडर के बीबीपुर, उसमानपुर, नारेका पुरवा में बकाया वसूली के दौरान कुल चालीस कनेक्शन की जांच किया। जिसमें दस लोगों का बिजली बिल अधिक बकाया होने के चलते कनेक्शन को काट दिया गया‌। इसी दाैरान राज बहादुर पुत्र अम्बिका प्रसाद, हिमांशु पुत्र देवकरन, जगमोहन पुत्र उजागर छंगालाल पुत्र कल्लू प्रसाद को डायरेक्ट कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुये पकड़े गये। जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज़ करवाया गया है। इस अवसर पर जेई मिर्जा परवेज़ हुसैन, वकार मेहंदी, रोहित शुक्ला, रूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी