भाजपा नेताओं की काशी में 25 से होंगी ताबड़तोड़ सभाएं

 


वाराणसी, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान की तिथियों के नजदीक आने के साथ ही वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के बड़े नेताओं चुनावी सभाएं और भी तेेज हो जाएंगी। शनिवार से इसकी शुरुआत हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई को कैंट विधानसभा अन्तर्गत अस्सी घाट पर शाम 5.30 बजे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 मई की शाम 5 बजे रोहनिया विधानसभा के सीरगोवर्धन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 26 मई को ही शाम 5 बजे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कैंट विधानसभा अन्तर्गत रामनगर चौक पर एवं शाम 7 बजे दक्षिणी विधानसभा के प्रहृलाद घाट स्थित आशीर्वाद वाटिका में जनसभा को संबोधित करेंगे।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 26 मई को आएंगे काशी

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अपने दो दिवसीय प्रवास पर 26 मई को पूर्वाह्न 10 बजे बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे। यहां से वे ताज, नदेसर पैलेस के लिए रवाना होंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर उसी दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे से सनबीम स्कूल वरुणा में आयोजित शिक्षाविदों एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के साथ बैठक करेंगे। विदेश मंत्री अपराह्न 4 बजे कांची कामकोटि मंदिर में तमिल संगमम काशी की ओर से आयोजित बैठक में भाग लेंगे। शाम 6 बजे से बनारस क्लब कचहरी में सामाजिक संगठनों एवं क्लबों द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत राइज इन ग्लोबल डिप्लोमेसी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप