भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन
लखनऊ, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अभिजात देशभक्त व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश की एकता-अखंडता की रक्षा हेतु आपके द्वारा किया गया अद्भुत कार्य हम सभी के लिए अप्रतिम प्रेरणा है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने एक्स पर लिखा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप