प्रधानमत्री मोदी के 'विकसित भारत' पहल को बीएचयू कुलपति ने सराहा
वाराणसी,11 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल विकसित भारत को बीएचयू कुलपति प्रो.सुधीर कुमार जैन ने सराहा है। सोमवार को कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम एक अभूतपूर्व पहल है, और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इस पहल का स्वागत करता है।
कुलपति ने कहा कि भारत के युवाओं को देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे आना होगा। प्रो.जैन ने कहा कि बीएचयू व उसके विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए जाने जाते रहे हैं। जैसा प्रधानमंत्री ने कहा कि 'युवा शक्ति एजेंट ऑफ चेंज भी है, और बेनिफिशरीज ऑफ चेंज भी', बीएचयू की युवा शक्ति भी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में एजेंट ऑफ चेंज के रूप में सक्रियता से योगदान देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश