बीएचयू पर्वतारोहण की टीम माउंट युनम अभियान के लिए रवाना, 7 जुलाई को वापस लौटेगी टीम

 


वाराणसी,25 जून (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पर्वतारोहण केन्द्र के छात्र-छात्राओं का 14 सदस्यीय दल माउंट युनम अभियान के लिए रवाना हो गया। विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए.के. नेमा ने हरी झण्डी दिखाकर दल को रवाना किया। पर्वतारोहण केन्द्र के प्रभारी प्रो. अनिल कुमार सिंह के अनुसार दल केन्द्र के प्रशिक्षक बलराम यादव एवं शिवनारायण यादव के नेतृत्व में हिमाचल के मनाली से अपनी आरोहण की शुरुआत करेगा। दल वहीं पर अपना प्रशिक्षण अभ्यास पूरा कर आगे रोहतांग दर्रा पार करते हुए लद्दाख में प्रवेश करेगा। जहां पर माउंट यूनम के लिए आरोहण की शुरुआत होगी। माउंट यूनम की उंचाई समुद्रतल से लगभग 6150 मीटर (20300 फीट) है, जो लाहौल के जांस्कर पर्वत श्रेणी के अन्तर्गत आती है। इस इलाके का परिदृश्य ट्रांस हिमालय का है जो हिमालय पार की भूमि कहलाती है, जहां वर्षा कम होती है जिस वजह से वनस्पतियां नहीं के बराबर पायी जाती हैं। इसलिए यहां ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो जाती है। निदेशक ने बताया की हमारी टीम ने इसके लिए दो महीने तक अथक तैयारी की है। दल 7 जुलाई को वापस वाराणसी लौटेगा। दल में लीडर- अमन कुमार, उप लीडर- सृष्टि श्री, क्वार्रटर मास्टर- अंकित कुमार , खुशी भारती, मेडिकल ऑफिसर- जाह्नवी शाही, इन्फॉर्मेशन ऑफिसर-अंचिता अरोरा, एक्युप्मेंट ऑफिसर - उदयवीर यादव, लगेज ऑफिसर- हिमांशु रंजन एवं शिवांगी शरन, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर- रघु प्रकाश, चित्रांशी सरन और रिक्रिएशन ऑफिसर- टिंकू कुम्हार शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम